दिल्ली में ब्लैक फंगस के अब तक 1,044 मामले, 89 मौतें

Last Updated 04 Jun 2021 09:53:23 AM IST

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने बताया कि बुधवार तक राष्ट्रीय राजधानी में म्यूकरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस के 1,044 मामले आए हैं जबकि इस संक्रमण से 89 लोगों की मौत हुई है। जैन से राष्ट्रीय राजधानी में ब्लैक फंगस के मामलों पर सवाल किया गया।


दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन

इस संक्रमण के इलाज के लिए दवाइयों की कमी की ओर इशारा करते हुए जैन ने बताया कि 1044 मरीजों में से 92 लोग ब्लैक फंगस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं जबकि 89 लोगों की मौत हो गयी।

विशेषज्ञों ने कहा है कि दिल्ली में संक्रमण दर को देखते हुए ऐसा लगता है कि 80 प्रतिशत आबादी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुकी है। जैन ने कहा, ‘हो सकता है कि विशेषज्ञ सही कह रहे हों। हम आबादी का फिर से सीरो सव्रेक्षण करवाएंगे। इससे चीजें स्पष्ट होंगी।’

राष्ट्रीय राजधानी में 15 जनवरी से 23 जनवरी के बीच किए गए पांचवें सीरो सव्रे के मुताबिक दिल्ली की करीब 56 प्रतिशत आबादी में कोरोना वायस के खिलाफ एंटीबॉडी तैयार हो गयी थी।

दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 576 नए मामले आए और संक्रमण की दर 0.78 प्रतिशत थी। जैन ने कहा, ‘संक्रमण के नये मामलों में कमी आ रही है। एक समय था जब नए मामलों की संख्या 28,000 तक पहुंच गयी थी।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment