दिल्ली में जूते की फैक्ट्री में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 24 गाड़ियां पहुंची, कोई हताहत नहीं
दिल्ली के मादीपुर इलाके में जूते की एक फैक्ट्री में आग लग गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है और आग पर काबू पा लिया गया है।
दिल्ली: जूते की फैक्ट्री में लगी आग, कोई हताहत नहीं |
दिल्ली दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि दमकल विभाग को देर रात करीब 12 बजकर 42 मिनट पर आग लगने की सूचना देने के लिए फोन आया था और तभी दमकल की 24 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया ।
उन्होंने बताया कि चार मंजिला इमारत के भू-तल पर आग लगी और फिर वह पहली मंजिल पर फैल गई।
A fire breaks out at a shoe manufacturing factory (ground floor) and godown (first floor) of a four-storey residential-cum-commercial building in Delhi's Madipur. A total of 24 fire tenders were rushed to the site. No injuries have been reported in the incident so far. pic.twitter.com/fZVADtZMva
— ANI (@ANI) June 3, 2021
गर्ग ने बताया कि भू-तल पर जूते बनाने की फैक्ट्री और पहली तथा दूसरी मंजिल पर गोदाम है। तीसरी मंजिल आवासीय स्थल और उसके ऊपर वाली मंजिल पर ‘टिन शेड’ वाला एक हॉल है।
उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
| Tweet |