गौतम गंभीर फाउंडेशन को ड्रग कंट्रोलर ने दोषी बताया
हाईकोर्ट के कड़े रुख के बाद ड्रग कंट्रोलर ने अपनी जांच रिपोर्ट में स्वीकार किया कि भाजपा सांसद गौतम गंभीर के नाम से चल रहे गौतम गंभीर फाउंडेशन एवं आप विधायक प्रवीण कुमार ने कोरोना महामारी के दौरान दवा एवं ऑक्सीजन सिलेंडर को गैरकानूनी तरीके से खरीदा था।
भाजपा सांसद गौतम गंभीर |
ड्रग कंट्रोलर ने यह जानकारी हाईकोर्ट को दी और कहा कि गौतम गंभीर फाउंडेशन को गैरकानूनी रूप से दवा खरीदने का दोषी पाया गया है। उसने यह भी कहा कि वह उन दवा बेचने वाली फर्मों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगा और उन्हें नोटिस जारी किया है जिसने बिना लाइसेंस वाले संस्था को इतनी बड़ी मात्रा में दवा बेची।
न्यायमूर्ति विपिन सांघी एवं न्यायमूर्ति जसमीत सिंह की पीठ ने ड्रग कंट्रोलर से आगे की जांच कर स्थिति रिपोर्ट छह हफ्ते में देने को कहते हुए सुनवाई 29 जुलाई के लिए स्थगित कर दिया। पीठ ने स्पष्ट किया कि भले ही जन सेवकों ने यह काम आम जनता के भलाई के लिए की, लेकिन यह तरीका नहीं है।
| Tweet |