हाईकोर्ट ने केन्द्र और दिल्ली सरकार को लगाई फटकार, कहा- बस बहुत हो चुका
दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र को शनिवार को निर्देश दिया कि वह दिल्ली को आज ही 490 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मुहैया कराए या फिर अवमानना कार्रवाई का सामना करे।
दिल्ली हाईकोर्ट |
ऑक्सीजन के मुद्दे पर कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए कहा, आपने अभी तक सेना की मदद क्यों नहीं ली है। आप सेना से मदद लेने में क्यों हिचक रहे हैं।
कोर्ट ने ऑक्सीजन आपूर्ति में कमी की वजह से बत्रा अस्पताल में 12 लोगों की मौत का संज्ञान लिया।
न्यायमूर्ति विपिन सांघी और न्यायमूर्ति रेखा पल्ली की पीठ ने कहा, ‘सिर के ऊपर से काफी पानी गुजर चुका है। अब हमें काम से मतलब है। बस बहुत हो गया।’
पीठ ने आदेश को सोमवार तक या आधे घंटे के लिए टालने का केंद्र का आग्रह नहीं माना।
केंद्र के वकील ने जब यह कहा कि ऑक्सीजन संकट का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट के समक्ष भी है जो आज अपना आदेश देगा तो पीठ ने कहा, ‘क्या आपका मतलब यह है कि जब दिल्ली में लोग मर रहे हैं तो हम अपनी आंखें बंद कर लेंगे।’
पीठ ने कहा कि केंद्र ने दिल्ली के लिए 490 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का आवंटन किया है और ‘आप इसे पूरा करें।’
| Tweet |