दिल्ली सरकार ने केंद्र से नगर के लिए ऑक्सीजन का आवंटन बढाने का आग्रह किया

Last Updated 29 Apr 2021 06:59:50 PM IST

दिल्ली सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र को नगर के लिए ऑक्सीजन का आवंटन रोजाना 490 मीट्रिक टन से बढाकर 976 मीट्रिक टन कर देना चाहिए क्योंकि अगले 10 दिनों में कोविड मरीजों के लिए हजारों अतिरिक्त बेड तैयार हो जाएंगे।


दिल्ली सरकार ने केंद्र से नगर के लिए ऑक्सीजन का आवंटन बढाने का आग्रह किया

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को लिखे एक पत्र में यह भी आग्रह किया कि केंद्र अन्य राज्यों की उत्पादन इकाइयों से ऑक्सीजन के परिवहन के लिए भी सुविधाएं प्रदान करे।

उन्होंने कहा कि अतिरिक्त बेड की व्यवस्था हो जाने से दिल्ली में प्रति दिन चिकित्सीय ऑक्सीजन की अनुमानित आवश्यकता 976 मीट्रिक टन हो जाएगी।

सिसोदिया ने गोयल से कहा, ‘‘दिल्ली सरकार और यहां के लोग भारत सरकार के आभारी होंगे, अगर वह मौजूदा आवंटन 490 मीट्रिक टन रोजाना को बढाकर 976 मीट्रिक टन कर दे..।’’

सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में प्रतिदिन कोरोना वायरस से संक्रमण के करीब 25,000 नए मामले आ रहे हैं और करीब 10 प्रतिशत रोगियों को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता होती है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार एक सप्ताह से 10 दिनों के अंदर 15,000 गैर-आईसीयू बेड और 1,200 आईसीयू बेड तैयार करने की दिशा में काम कर रही है।

सिसोदिया ने कहा कि इसके अलावा, छतरपुर के राधा स्वामी सत्संग ब्यास परिसर में 5,000 बेड तैयार हैं, लेकिन केवल 300 बेड ही चालू हैं। वहीं संत निरंकारी मिशन में 1,000 बेड और सावन कृपाल रूहानी मिशन में 1,500 बेड तैयार हैं, लेकिन ऑक्सीजन की कमी के कारण वे चालू नहीं हो सके हैं।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment