केजरीवाल ने कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक ली और सभी पात्र लोगों से टीका लगवाने की अपील की।
![]() केजरीवाल ने कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक ली (File photo) |
मुख्यमंत्री को मधुमेह की बीमारी है और उन्हें चार मार्च को यहां लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में टीके की पहली खुराक लगाई गई।
टीका लगवाने के बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने आज टीके की दूसरी खुराक लगवाई। मैं हर पात्र व्यक्ति से अपील करता हूं कि वह टीका लगवाए।’’
I took my second dose of vaccine today. I urge everyone, whoever is eligible to get vaccinated
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 29, 2021
राष्ट्रीय राजधानी में तीसरे चरण में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों के टीकाकरण के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
दिल्ली सरकार ने हाल में कोविड-19 के 1.34 करोड़ टीके की खुराक खरीदने की मंजूरी दी।
केजरीवाल एक मई से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण पर आज शाम एक बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
| Tweet![]() |