MP: शिवपुरी में नाव हादसे में लापता 7 लोगों की तलाश जारी

Last Updated 19 Mar 2025 11:16:05 AM IST

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के माता टीला बांध में नाव पलटने से हुए हादसे में लापता सात लोगों की तलाशी का अभियान जारी है।


इस हादसे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख व्यक्त करते हुए प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।  

शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के रजावन गांव के करीब स्थित माता टीला बांध पर बने एक टापू पर स्थित सुठालिया मंदिर में दर्शन करने मंगलवार की दोपहर को 15 लोग नाव पर सवार होकर गए थे। नाव में क्षमता से ज्यादा लोग थे, जिस कारण वह पलट गई थी। आठ लोगों को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया, जबकि नाव में सवार सात अन्य लोग लापता हो गए थे। राहत और बचाव कार्य पूरी रात चला और बुधवार सुबह भी जारी है। अभी तक लापता लोगों का तक कुछ पता नहीं चला है।

बताया जा रहा है कि लापता सात लोगों में तीन महिलाएं और चार बच्चे हैं। उनकी तलाशी के लिए एसडीआरएफ के जवान जुटे हुए हैं। अतिरिक्त जिलाधिकारी दिनेश शुक्ला के अनुसार, लापता लोगों की तलाश जारी है।

सीएम मोहन यादव ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन, स्थानीय नागरिक और एनडीआरएफ के जवानों की मदद से आठ लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। सीएम ने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान से दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए हैं।

वहीं, क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हादसे के संबंध में मैंने शिवपुरी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से बात कर मौजूदा हालात की जानकारी ली है। साथ ही नदी में डूबने की वजह से लापता हुए लोगों के तत्काल रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीम निरंतर कार्य कर रही हैं।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment