राजधानी में थमा कोरोना से मौतों का सिलसिला

Last Updated 10 Feb 2021 04:17:13 AM IST

वैश्विक महामारी कोरोना की चाल अब सुस्त होने के साथ ही कोविड-19 संक्रमण की सक्रियता दर कम होने लगी है।


राजधानी में थमा कोरोना से मौतों का सिलसिला

दिल्ली सरकार द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को कोरोना से एक भी नए व्यक्ति की मौत का मामला नहीं सामने आया है। वहीं इस दौरान हालांकि 100 नए संक्रमित पाए गए तो इस दौरान कुल 144 और लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए। इस बीच कोरोना से जंग के मोर्चे पर मंगलवार को दिल्लीवालों के लिए अच्छी खबर आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुशी जताते हुए कहा कि दिल्ली में अब कोरोना से मौतों का सिलसिला थमने को लेकर हम बेहद खुश हैं। बता दें कि  10 महीने बाद दिल्ली में कोरोना से मौतों का सिलसिला थमा है।
केजरीवाल ने कहा दिल्लीवासियों के लिए सुखद समाचार आज कोरोना की वजह से दिल्ली में एक भी मौत नहीं हुई। दिल्लीवासियों को बधाई, कोरोना के केस भी कम हो चुके हैं, वैक्सीन अभियान तेजी से चल रहा है। दिल्लीवालों ने कोरोना के खिलाफ बहुत कठिन लड़ाई लड़ी। हमें अब भी पूरी सावधानी बरतनी है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से किसी की भी मौत नहीं होने पर खुशी जताई। स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया, ‘कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से आज किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। दिल्ली की सामूहिक इच्छा शक्ति से अब धीरे-धीरे संक्रमण पर जीत हासिल हो रही है। मैं एहतियात बरतने के लिए दिल्ली की जनता और संक्रमण से निपटने के लिए संघर्ष करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं।’

बुलेटिन के अनुसार राजधानी में कोरोना के 100 नए मामले रिपोर्ट हुए, जिसके बाद कुल संक्रमितों के मामले बढ़कर अब 6,36,260 हो गई हैं। हालांकि इनमें से अब तक 6,24,326 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं जबकि कोरोना काल की गिरफ्त में आने से अब तक कुल 10,882 की मौत हो चुकी है। दिल्ली शहर में संक्रमण की दर घटकर 0.18 फीसद हो चुकी है। दिन भर में कुल 56, 410 लोगों की कोरोना की जांच की गई। इसमें से 31, 300 आरटी पीसीआर, 25, 110 रेपिड एंटीजेन टेस्ट किया जाना शामिल है। बता दें कि बीते साल कोरोना संक्रमण के तहत 4 अप्रैल को भी एक भी व्यक्ति की मौत का मामला दर्ज नहीं किया गया था। उस दिन के बाद आज यह शुभ समय दर्ज किया गया है।
दो मार्च को आया था पहला केस : दिल्ली में कोरोना वायरस का पहला मामला 2 मार्च 2020 को सामने आया था। पहला मामला आने के 43 दिन बाद यह संख्या 1500 का आंकड़ा पार कर गई थी। दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य सेवाओं की महानिदेशक डा. नूतन मूंडेजा के अनुसार राजधानी जो पहला मामला सामने आया था। उस मरीज का नाम रोहित दत्ता था, उल्लेखनीय कि वह इटली से 25 फरवरी को वापस आए थे। 2 मार्च को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment