दीप सिंह सिद्धू से सवाल के जवाब हासिल करने की तैयारी में क्राइम ब्रांच

Last Updated 10 Feb 2021 04:19:14 AM IST

गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर परेड के नाम पर लाल किले में हुई हिंसा में शामिल दीप सिंह सिद्धू से क्राइम ब्रांच कुछ सवालों के जवाब तलाशने की तैयारी में है।


दीप सिंह सिद्धू

यह जवाब दिल्ली में हुई हिंसा की जांच के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं। दीप सिंह सिद्धू की गिरफ्तारी के बाद उससे कई सवालों के जवाब पाने के लिए क्राइम ब्रांच ने पूरी रणनीति बना ली है।

दीप से पूछताछ कर क्राइम ब्रांच उसके विदेशी कनेक्शन व खालिस्तान समर्थक आतंकी संगठनों से उसके संबंधों का पता लगाएगी। सूत्रो का कहना है कि क्राइम ब्रांच के कुछ वरिष्ठ अफसरों को दीप सिंह सिद्वू से पूछताछ के लिए लगाया गया है। बताया जा रहा है कि टीम में शामिल अफसरों ने पूछताछ के लिए सवालों की एक लिस्ट बनाई है। इन सवालों के जरिए क्राइम ब्रांच यह जानने की कोशिश करेगी कि हिंसा के बाद फरार होकर वह किन लोगों के संपर्क में था और इस दौरान वह कौन सा मोबाइल फोन या सिम इस्तेमाल कर रहा था। क्राइम बांच उस मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल भी खंगालेगी, ताकि पता लगाया जा सके कि उसे किन किन लोगों ने पनाह दी थी।

वहीं दीप सिंह  के वीडियो अमेरिका के कैलिफोर्निया से अपलोड किए जाने के खुलासे के बाद पुलिस के लिय यह जानना बेहद अहम हो गया है कि वह विदेश में बैठे किन किन लोगों के संपर्क में था।  क्राइम ब्रांच विदेशी फंडिग के दृष्टिकोण से दीप सिंह सिद्धू का बैंक अकाउंट भी खंगालेगी, ताकि पता चल सके कि कब-कब और किन-किन देशों से उसके खाते धन हस्तारिंत हुआ है।

पुलिस गणतंत्र दिवस के अवसर पर हुई हिंसा में शामिल अन्य लोगों बाबत पूछताछ करेगी और दीप सिंह सिद्धू  के खालिस्तानी आतंकी संगठन के कनेक्शन का पता लगाएगी। सूत्रों का कहना है कि क्राइम ब्रांच के अधिकारी पूछताछ के लिए एक रणनीति बनाने में जुट गए हैं। इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण सवालों की सूची बनाई जा रही है। दीप सिद्धू की गिरफ्तारी के बाद अब लक्खा सिंह सिधाना और लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने वाले जुगराज सिंह की तलाश में पुलिस की टीमें पंजाब के अलावा देश के कई राज्यों में छापेमारी तेज कर दी है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment