प्रीति जिंटा ने खुद से प्रेम करने को बताया सबसे बेहतर, शेयर किया वर्कआउट वीडियो

Last Updated 07 Jan 2025 12:25:31 PM IST

अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने फिटनेस लक्ष्यों को परिभाषित करते हुए सोशल मीडिया पर एक वर्कआउट वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि खुद से प्रेम करना सबसे बेहतर होता है।


सोशल मीडिया पर सक्रिय प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर जिम में एक्सरसाइज करते हुए खुद का एक वीडियो साझा किया। क्लिप में अभिनेत्री इनक्लाइन क्रंच सिट अप्स करती हुई दिखाई दे रही हैं। उन्होंने डच डीजे और रिकॉर्ड प्रोड्यूसर टिएस्टो के गाने ‘द बिजनेस’ को भी वीडियो के साथ जोड़ा।

अभिनेत्री ने हार न मानने और लगातार बने रहने के बारे में एक प्रेरक कैप्शन भी साझा किया।

उन्होंने लिखा, "इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप छुट्टी पर हैं या काम पर, आपको खुद को बेहतर, मजबूत और स्वस्थ बनाना होगा क्योंकि अगर यह आपको चुनौती नहीं देता है तो यह आपको नहीं बदलता है। इसलिए हार न मानें, लगातार बने रहें और खुद को आगे बढ़ाएं।"

अभिनेत्री ने आगे लिखा, "खुद से प्यार करने से बेहतर कोई प्यार नहीं है। आप सभी को 2025 की शुभकामनाएं।"

5 जनवरी को प्रीति ने पति जीन गुडइनफ के साथ उरुग्वे में अपनी शानदार छुट्टियों की तस्वीरें साझा की थीं।

उन्होंने कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए। पहले में दोनों समुद्र तट पर पोज देते हुए दिखाई दिए। एक क्लिप में प्रीति जीन के साथ खूबसूरत समय बिताती नजर आईं।

इसके साथ ही अभिनेत्री ने फूलों की कुछ झलकियों के साथ होटल की खूबसूरती को भी दिखाया, जहां कुछ प्राचीन वस्तुओं के साथ ही खाने का भी एक वीडियो है। अंतिम तस्वीर में दोनों एक रेस्तरां में बैठे दिखाई दिए।

प्रीति जिंटा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही राजकुमार संतोषी के निर्देशन में तैयार फिल्म ‘लाहौर 1947’ के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं। फिल्म में प्रीति जिंटा के साथ अभिनेता सनी देओल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment