छात्रा के साथ छेड़खानी के मामले में कंप्यूटर शिक्षक गिरफ्तार
कंप्यूटर कक्षा में एक लड़की के साथ कथितरूप से छेड़खानी करने के मामले में कंप्यूटर शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
छेड़खानी के मामले में शिक्षक गिरफ्तार (फाइल) |
पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार को जब सभी बच्चे कक्षा से चले गये तब पीड़िता ने कंप्यूटर सीखने के लिए स्विच को चालू किया लेकिन कंप्यूटर के शुरू नहीं होने पर उसने आरोपी हरिश्चंद्र तिवारी से मदद मांगी.
आरोपी ने मौके का फायदा उठाते हुए लड़की के साथ छेड़खानी की. लड़की ने उस जगह से उठ कर दूसरे कुर्सी पर बैठ गयी लेकिन इसके बाद तिवारी ने लड़की की चुम्मा ले ली. पीड़िता तुरंत उठ कर घर चली गयी और अपनी बड़ी बहन से सारी कहानी बता दी और बहन ने माता-पिता को बात बता दी.
पुलिस ने पीड़िता का बयान लेने के बाद तिवारी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया हालांकि वहां उपस्थित दो और छात्रों ने कहा कि उन लोगों ने ऐसा कुछ भी नहीं देखा.
पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जहां उसे पांच मई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया.
Tweet |