नागपुर जेल के कैदियों को मिलेगी टेलीफोन सुविधा
महाराष्ट्र सरकार जल्द ही नागपुर जेल में बंद कैदियों को टेलीफोन सुविधा मुहैया कराएगी.
कैदियों को मिलेगी टेलीफोन सुविधा (file photo) |
वर्तमान में यह सुविधा प्रयोग के तौर पर ठाणे व तलोजा जेल में उपलब्ध कराई गई है. प्रयोग सफल होने के बाद राज्य के सभी जेलों में यह सुविधा दी उपलब्ध करा दी जाएगी. बुधवार को सरकारी वकील अरुणा पई ने बॉम्बे हाईकोर्ट को यह जानकारी दी.
न्यायमूर्ति नरेश पाटील व न्यायमूर्ति अनूजा प्रभुदेसाई की खंडपीठ के समक्ष बुधवार को सरकारी वकील पई ने बताया कि प्रयोग के तौर पर टेलीफोन की सुविधा तलोजा व ठाणे जेल में उपलब्ध कराई गई है.
इस पर खंडपीठ ने कहा कि क्या यह सुविधा नागपुर जेल में भी उपलब्ध कराई गई है? इस पर सरकारी वकील ने कहा कि तलोजा व ठाणे की सफलता के बाद जल्द ही नागपुर जेल में भी यह सुविधा मुहैया कराई जाएगी.
अभी हमने टेंडर के जरिए वोडाफोन का नेटवर्क लिया है, लेकिन हमारी एमटीएनएल व बीएसएनएल से बातचीत चल रही है. इस मामले की सुनवायी 25 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी गयी है.
Tweet |