मुम्बई में छेड़छाड़ के आरोप में 5 नौसैनिक गिरफ्तार
एक युवा महिला बैंकर से छेड़छाड़ के आरोप में भारतीय नौसेना के पांच कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है.
मुम्बई में छेड़छाड़ के आरोप में 5 नौसैनिक गिरफ्तार |
उप-नगरीय खार इलाके के एक पब में महिला से छेड़छाड़ के बाद आरोपी नौसैनिकों ने उनके पति पर हमला भी किया.
पुलिस ने सोमवार को बताया कि कल तड़के उप-नगरीय बोरीवली इलाके से महेर महेंद्र सिंह (26), आशीष जयकिशन (29), तीर्थनाथ दिलपानाथ (25), शाम भंडारे (29) और चंदन मिश्रा (26) नाम के नौसैनिकों को गिरफ्तार किया गया.
खार पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी भारतीय नौसेना में चतुर्थ श्रेणी के कर्मी हैं और नेवल डॉकयार्ड के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में तैनात हैं.
आरोपियों के खिलाफ गैरकानूनी तरीके से इकट्ठा होने, दंगा करने, छेड़छाड़ करने और गलत तरीके से बंधक बनाकर रखने का मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने बताया कि उन्हें एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 29 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
पुलिस के मुताबिक, एक आरोपी ने महिला पर अभद्र टिप्पणी की जिसकी वजह से आरोपियों और महिला के पति के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई.
आरोपियों ने पीड़िता के पति को धक्का दे दिया और महिला से छेड़छाड़ की.
Tweet |