महाराष्ट्र के ठाणे में हत्या के आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत

Last Updated 27 Apr 2014 01:54:39 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे में गिरफ्तार किये गये हत्या मामले के एक आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत हो गयी है.


died in police custody (file photo)

जिला पुलिस ने बताया कि ठाणे जिले की सफाला पुलिस ने प्रकाश एस भौर (44) को उनकी दूसरी पत्नी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया और पूछताछ के लिए उसे लॉक अप में बंद कर दिया.

उन्होंने बताया कि कल रात लगभग आठ बजे भौर ने बैचेनी की शिकायत की और उसे एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसकी मौत हो गयी.

पुलिस ने दुर्घटनावश हुयी मौत का एक मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि ठाणे के पालघर तालुक में शराब पीने के आदी भौर पर किसी घरेलू मुद्दे को लेकर अपनी दूसरी पत्नी की गला काटकर हत्या करने का आरोप था.

सफाला पुलिस के समक्ष उसके 15 वर्षीय बेटे द्वारा शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था. आरोपी को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत गिरफ्तार किया गया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment