नौटंकी के प्रसिद्ध कलाकार बालू खाडे नहीं रहे

Last Updated 26 Apr 2014 09:23:29 PM IST

मराठी तमाशा (नौटंकी) के प्रसिद्ध कलाकार अंकुश संभाजी खाडे उर्फ बालू का शनिवार को अपराह्न सरकारी अस्पताल में निधन हो गया. वह 83 वर्ष के थे.


श्री खाडे का पिछले 10 दिन से सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनके जुडवां भाई लाहू खाडे उर्फ कालू का  वर्ष 2011 में निधन हुआ था.

श्री खाडे ने .कालू-बालू लोकनाटय़  तमाशा पार्टी. नाम से एक कंपनी खोली थी जिसके तहत तमाशा का कार्यक्रम पेश किया जाता था.

उनका जन्म सांगली जिला के कवलापुर गांव में हुआ था.श्री खाडे ने 16 वर्ष की उम् से ही तमाशा में काम करना शुरू कर दिया था और बाद में उन्होंने अपनी खुद की कंपनी खोल ली थी.

श्री खेडे का .जहरी प्याला. तमाशा बहुत प्रसिद्ध हुआ था. दोनो भाई राज्य के लोगों का पिछले 55 वर्ष से मनोरंजन कर रहे थे. श्री खेडे को सरकारी पुरस्कारों के अलावा .वीठाबाई नारायणगावकर. पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment