Amarwara By Election : अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में 79 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

Last Updated 11 Jul 2024 08:12:56 AM IST

Amarwara By Election : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में बुधवार को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। यहां 78.71 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह था।


Amarwara

अमरवाड़ा में कांग्रेस के विधायक रहे कमलेश शाह द्वारा भाजपा में शामिल होने और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के कारण उपचुनाव हुआ।

यहां कांग्रेस ने धीरेन शाह और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने देव रावेन भलावी को उम्मीदवार बनाया है। मुकाबला त्रिकोणीय है।

बुधवार को मतदान हुआ। मतदाताओं में उत्साह नजर आया। अमरवाड़ा विधानसभा के उप निर्वाचन के अंतर्गत युवा एवं फर्स्ट टाइम वोटर्स में काफी उत्साह देखा गया।

फर्स्ट टाइम युवा वोटर समीक्षा अहिरवार ने पहली बार मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सहभागिता के लिए प्रसन्नता व्यक्त की।

युवा मतदाता दीपशिखा विश्वकर्मा व आदर्श भारती ने भी मतदान कर गर्व महसूस किया।

वयोवृद्ध मतदाता भी मतदान करने में पीछे नहीं रहे। नन्नी बाई डेहरिया (74), होलूराम वर्मा (69), बृजभान उईके (65), गुड्डी बाई और राम कुमारी बाई ने भी मतदान केंद्र क्रमांक-123 शासकीय सीनियर बेसिक शाला में मतदान किया।

इसी तरह दिव्यांग और थर्ड जेंडर मतदाताओं ने भी उत्साहपूर्वक मताधिकार का प्रयोग किया।

आईएएनएस
अमरवाड़ा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment