मध्य प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में लागू होगा ड्रेस कोड : इंदर सिंह परमार
Last Updated 11 Jul 2024 07:04:32 AM IST
बीजेपी शासित मध्य प्रदेश राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि पीएम श्री उत्कृष्ट महाविद्यालयों में जल्द ही ड्रेस कोड लागू किया जाएगा।
मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार |
मंत्री इंदर सिंह परमार ने साफ किया कि पीएम श्री उत्कृष्ट महाविद्यालयों में ड्रेस कोड लागू करने का निर्णय सभी समुदाय के लोगों और छात्र संगठनों से आपसी सहमति लेकर लिया गया है।
परमार ने बताया कि, इसके परिणाम आने के बाद अन्य शासकीय महाविद्यालयों में भी इस तरह ड्रेस कोड लागू किया जा सकता है। जिस तरीके से निजी महाविद्यालयों में इतनी अधिक फीस लेने के बावजूद वहां ड्रेस कोड लागू है, उसी तरह से सरकारी महाविद्यालयों में भी ड्रेस कोड लागू किया गया है।
उन्होंने कहा, नई शिक्षा नीति के तहत में एक अनुशासन के रूप में यह क़दम मध्य प्रदेश सरकार की तरफ़ से उठाया गया है।
| Tweet |