Chhattisgarh: गरियाबंद में सुरक्षाबलों के साथ बड़ी मुठभेड़, 14 नक्सली मार गिराए

Last Updated 21 Jan 2025 10:37:08 AM IST

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में पिछले 36 घंटे से नक्सलियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में अब तक कुल 14 नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है।


सूत्रों के मुताबिक इस मुठभेड़ में 1 करोड़ का इनामी नक्सली भी मारा गया है। नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक कल सुबह से कुल्हाड़ीघाट के भालुडिग्गी की पहाड़ियों पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

एक दिन पहले मुठभेड़ के बाद की गई सर्चिंग के दौरान कल दो नक्सलियों के शव मिले थे, जिनमें से एक महिला है। सोमवार देर रात और मंगलवार सुबह छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर मैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जंगल में फिर से गोलीबारी हुई, जिसमें 12 और नक्सली मारे गए।
 



मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक एसएलआर सहित हथियारों, गोला-बारूद और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का एक बड़ा जखीरा भी बरामद किया।

इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चल रहा है, जिसमें और भी नक्सलियों के हताहतों की संभावना है। अधिकारियों को संदेह है कि गोलीबारी में मारे गए या घायल हुए लोगों में उच्च पदस्थ नक्सली नेता भी शामिल हो सकते हैं।

इस क्षेत्र में माओवादी विद्रोहियों को निशाना बनाकर किया गया यह अभियान खुफिया सूचनाओं के बाद शुरू हुआ, जिसमें ओडिशा सीमा से सिर्फ पांच किलोमीटर दूर स्थित छत्तीसगढ़ के कुलारीघाट रिजर्व वन में माओवादियों की महत्वपूर्ण उपस्थिति का संकेत मिला था।

जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), छत्तीसगढ़ से कोबरा और ओडिशा से विशेष अभियान समूह (एसओजी) के सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम इस अभियान में शामिल थी।

इस घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नक्सल मुक्त भारत हमारा संकल्प है।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "नक्सलवाद पर एक और करारा प्रहार। हमारे सुरक्षा बलों ने नक्सल मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है। सीआरपीएफ, एसओजी ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर एक संयुक्त अभियान में 14 नक्सलियों को मार गिराया। नक्सल मुक्त भारत के हमारे संकल्प और हमारे सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों से, नक्सलवाद आज अंतिम सांस ले रहा है।"

बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 17 नक्सली मारे गए थे।

 

आईएएनएस
गरियाबंद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment