Raipur Fire : तिल्दा-नेवरा में संजय केमिकल प्लांट में भीषण आग

Last Updated 25 Jan 2025 12:44:32 PM IST

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित संजय केमिकल प्लांट (Sanjay Chemical Plant) में शनिवार को भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज हैं कि आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। आग से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल भी पैदा हो गया है।


संजय केमिकल प्लांट में भीषण आग

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन यह आशंका जताई जा रही है कि पेंट प्लांट में ब्लास्ट के कारण आग लगी होगी।

आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन रुक-रुक कर ब्लास्ट होने से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है।

आग इतनी भयानक है कि लोग नजदीक जाने से कतरा रहे हैं। मौके पर तिल्दा एसडीएम और थाना प्रभारी समेत पुलिस बल तैनात हैं। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश कर रही है।

बताया जा रहा है कि थिनर से लोड टैंकर के ब्लास्ट से आग और भी बढ़ सकती है।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन और पुलिस की टीमें आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं।

इससे पहले पिछले साल पांच नवंबर को रायपुर स्थित भीमराव अंबेडकर अस्पताल में आग लग गई थी। यह आग अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लगी थी। इमरजेंसी में जब ऑपरेशन का काम चल रहा था, तभी एसी फट गया और आग लग गई थी। इमरजेंसी वार्ड की तीसरी मंजिल पर यह आग लगी थी।

मौके पर पहुंची दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। लेकिन, गनीमत की बात यह रही कि इस आग से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था। मरीजों को खिड़की तोड़कर बाहर निकाला गया था।

इस घटना की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री खुद मौके पर पहुंचे थे और पूरी स्थिति का जायजा लिया था।

आईएएनएस
रायपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment