दीवान के अंदर लाश की गुत्थी सुलझी, प्रेमी ने की हत्या
छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक महिला की उसके ही घर के अंदर दीवान के भीतर लाश मिलने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार कर लिया है।
![]() (फाइल फोटो) |
सिटी कोतवाली पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय मानिकपुर में एक महिला प्रिया मलिक का शव उसके घर के अंदर दीवान में मिला था।
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि मामला अवैध संबंध का प्रतीत हो रहा था। पुलिस को प्रिया के एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग की बात पता चली। युवक पुणे से कोरबा आता था और युवती के घर ही रुकता था। साईबर सेल द्वारा मोबाइल के रिकॉर्ड खंगाले गए। कॉल डिटेल से युवक की पहचान पुणे निवासी संदीप दास के तौर पर हुई है। दोनों की दोस्ती फेसबुक से शुरू होकर शादी तक पहुंच गई थी। युवती ने आरोपी संदीप दास को कोरबा बुलाकर उस पर शादी का दबाव बनाया, जिस पर आरोपी कोरबा आकर आ गया।
उन्होंने बताया कि इसी बीच आरोपी को युवती के अन्य लोगों से भी प्रेम संबंध के बारे में पता चला, जिस पर उसने 21 जनवरी को उसकी हत्या कर शव को उसी के घर में छिपा दिया और फरार हो गया।
आरोपी को कोरबा न्यायालय में पेश कर एक दिन के लिए पुलिस रिमांड में पूछताछ और शिनाख्त की कार्रवाई के लिए लिया गया है।
| Tweet![]() |