BPSC Protest : पटना में आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को देर रात पुलिस ने लिया हिरासत में

Last Updated 06 Jan 2025 07:05:28 AM IST

BPSC Protest : बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग को लेकर चार दिन से पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे जनसुराज के मुखिया प्रशांत किशोर को आज सुबह 4 बजे पुलिस ने हिरासत में ले लिया।


बिहार में बीपीएससी परीक्षा (BPSC Exam) में हुई गड़बड़ी को लेकर जन सुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में दो जनवरी से आमरण अनशन पर थे। इसी दौरान आज सुबह लगभग 4 बजे पटना पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

इसके बाद पटना पुलिस और प्रशांत किशोर के समर्थकों के बीच माहौल गरमा गया और झड़प हो गई।

समर्थकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने बल प्रयोग कर अनशन को जबरन खत्म कराने का प्रयास किया।

समर्थकों ने कहा कि प्रशांत किशोर बिहार के लोगों के लिए, छात्रों के लिए लड़ रहे थे जिससे साफ दिखता है कि नीतीश कुमार सरकार उनसे डरती है। उनके खिलाफ शारीरिक हिंसा निंदनीय है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमें जानकारी नहीं है कि पुलिस प्रशांत किशोर को कहां लेकर गई है। हमने पूछा तो कुछ बताया भी नहीं। जानकारी के अनुसार, पुलिस उन्हें धरना स्थल से जबरन उठाकर एम्स ले गई है।

बता दें कि बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग को लेकर दो जनवरी से आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर लगातार मेडिकल चेकअप किया जा रहा था। रेगुलर मेडिकल चेकअप के बाद डॉक्टर लाल पांडेय न बताया कि उनका स्वास्थ्य ठीक है। रविवार को डॉ. लाल पांडेय ने उनकी जांच की थी।

जांच के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया था प्रशांत किशोर का स्वास्थ्य अभी ठीक है। भूखे रहने से शरीर में यूरिया का स्तर थोड़ा बढ़ गया है। वहीं, शुगर का स्तर ऊपर नीचे हो रहा है। डॉक्टर ने प्रशांत किशोर से अपील करते हुए कहा अब अगर वो सॉलिड और लिक्विड डाइट लेना शुरू नहीं किए तो स्थिति बिगड़ सकती है।

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 13 दिसंबर को आयोजित संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में प्रदेश की राजधानी पटना के बापू भवन परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह फैल गई थी, इसके बाद सैकड़ों उम्मीदवारों ने विरोध दर्ज कराने के लिए परीक्षा का बहिष्कार भी किया था।

इसके बाद बीपीएससी ने बापू परीक्षा परिसर में फिर से परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया। इसे लेकर शनिवार को पटना के कई केंद्रों में पुनर्परीक्षा भी आयोजित की गई। दूसरी तरफ बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।

सुरेन्द्र देशवाल
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment