Prashant Kishor Health: अनशन कर रहे प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

Last Updated 07 Jan 2025 04:16:06 PM IST

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द करवाने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन कर रहे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की तबीयत मंगलवार को बिगड़ गई। उन्हें पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


बताया गया कि प्रशांत किशोर न्यायिक हिरासत से बाहर आने के बाद पटना स्थित अपने आवास पर आराम कर रहे थे। इसी बीच सुबह उनकी तबीयत बिगड़ गई। तत्काल मेदांता अस्पताल के डॉक्टर अजीत प्रधान अपनी टीम और एंबुलेंस के साथ उनके आवास पहुंचे और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात में ही उन्हें कमजोरी और डिहाइड्रेशन की समस्या आई थी। मंगलवार की सुबह डॉक्टर की टीम उनके आवास पहुंची। मेदांता अस्पताल के डॉ. अजीत प्रधान ने उनकी स्वास्थ्य जांच की और इसके बाद अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल अस्पताल में उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समीप आमरण अनशन पर बैठे थे। सोमवार की सुबह पटना पुलिस ने प्रतिबंधित क्षेत्र में धरना और आमरण अनशन करने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद चिकित्सकीय जांच के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया। अदालत ने पहले उन्हें सशर्त जमानत दी लेकिन उन्होंने सशर्त जमानत लेने से इनकार कर दिया, इसके बाद फिर उन्हें बिना शर्त की जमानत दे दी गई थी।

सोमवार की रात न्यायिक हिरासत से बाहर आने के बाद प्रशांत किशोर ने घोषणा करते हुए कहा था कि मैं पहले भी अनशन पर था, हूं और आगे भी रहूंगा। उन्होंने दोहराया कि जनबल के सामने कोई बल नहीं है। प्रशांत किशोर ने कहा था, "मेरा अनशन जारी था, जारी है, जारी रहेगा। मैं अनशन वापस नहीं ले रहा हूं। हम बैठक करेंगे और अनशन की जगह तय कर मंगलवार को घोषणा की जाएगी। हम लोग बीपीएससी की दोबारा परीक्षा के लिए लीगल रास्ते भी अपनाएंगे।"

इसके बाद से ही वह अपने आवास पर आराम कर रहे थे।
 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment