By Poll 2025 : यूपी के मिल्कीपुर और तमिलनाडु के इरोड में 5 फरवरी को उपचुनाव; जम्मू-कश्मीर में टले

Last Updated 07 Jan 2025 04:02:40 PM IST

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को दिल्ली में विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने यूपी की मिल्कीपुर सीट और तमिलनाडु के इरोड में भी उपचुनावों का ऐलान किया है।


दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान होगा और आठ फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। वहीं, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु की एक-एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान किया गया है।  

दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ-साथ मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर और तमिलनाडु की इरोड विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान किया है। जबकि, जम्मू-कश्मीर में बड़गाम और नगरोटा विधानसभा सीट पर उपचुनाव को टाल दिया है।

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के कारण फिलहाल उपचुनाव नहीं कराए जाएंगे। मिल्कीपुर और इरोड दोनों विधानसभा सीटों पर दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ ही पांच फरवरी को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी और आठ फरवरी को ही नतीजे आएंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर पिछली बार ही उपचुनाव होना था, लेकिन मामला कोर्ट में होने के कारण चुनाव को टाल दिया गया था।

बता दें कि दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं।

ईसीआई राजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली में कुल 1 करोड़ 55 लाख वोटर्स हैं। इसके अलावा, पुरुष मतदाता की संख्या 83.49 लाख, महिला मतदाता 71.74 लाख हैं और युवा मतदाता की संख्या 25.89 लाख है। उधर, पहली बार मतदान करने जा रहे मतदाताओं की कुल संख्या 2.08 लाख है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। 100 साल से ऊपर के मतदाताओं की संख्या 830 है।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment