लालू की पेशकश पर नीतीश की दो टूक, पहले गलती से किया था गठबंधन

Last Updated 06 Jan 2025 08:55:03 AM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी लालू प्रसाद (Lalu Prassad Yadav) के नेतृत्व वाले राजद की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने विपक्षी दल के साथ ‘गलती से’ गठबंधन किया था।


जदयू प्रमुख कुमार की इस टिप्पणी से पहले पूर्व मुख्यमंत्री प्रसाद ने दावा किया था कि राजद ने पूर्व सहयोगी के लिए अपने ’दरवाजे खुले’ रखे हैं, जो फिलहाल भाजपा के नेतृत्व वाले राजग में हैं।

राज्यव्यापी प्रगति यात्रा के तहत उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पत्रकारों से बात करते हुए कुमार ने कहा, ‘‘जो लोग हमसे पहले सत्ता में थे.. क्या उन्होंने कुछ किया? लोग सूर्यास्त के बाद अपने घरों से बाहर निकलने से डरते थे। मैं गलती से कुछ बार उनके साथ जुड़ गया था। 

उन्होंने कहा, उस समय महिलाओं की स्थिति क्या थी? आज आप इन स्वयं सहायता समूहों को देख सकते हैं।

हालांकि, कुमार ने लालू के प्रस्ताव के बारे में सवाल का जवाब नहीं दिया।

बिहार में सालभर के अंदर होने वाले विधानसभा चुनाव में राजग (RJD)के सीएम पद के चेहरे के बारे में पूछे गए सवाल पर गृह मंत्री के गोलमोल जवाब देने के संदर्भ में प्रसाद ने कुमार के लिए दरवाजे खुले होने वाला बयान दिया था।

समयलाइव डेस्क
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment