ब्रिटेन में छह मई को होंगे आम चुनाव: मंत्री
Last Updated 25 Jan 2010 11:53:24 AM IST
|
लंदन। ब्रिटिश सरकार के एक मंत्री ने संकेत दिया है कि ब्रिटेन में अगले आम चुनाव छह मई को हो सकते हैं।
रक्षा मंत्री बॉब ऐंसबर्थ ने एक साक्षात्कार में स्काई न्यूज टीवी से यह बात कही। हालांकि उनके प्रवक्ता ने बाद में कहा कि वह केवल अटकलें लगा रहे हैं। जिसके बाद इन अटकलों को बल मिला कि प्रधानमंत्री गार्डन ब्राउन छह मई को राष्ट्रीय चुनाव करा सकते हैं।
ऐंसबर्थ तीसरे मंत्री हैं, जिन्होंने चुनाव की तारीख को लेकर अटकलें लगायी हैं।
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री एंडी बर्नहम और यूरोप के मंत्री क्रिस ब्रियांट ने भी इस तारीख का जिक्र किया था।
बर्नहम ने बाद में यह कहते हुए सफाई दी कि चुनाव इस साल में होंगे वहीं ब्रियांट के कार्यालय ने बाद में कहा कि उन्हें चुनाव की सही तारीख नहीं पता है।
Tweet |