दिल्ली में ठंड, जबर्दस्त धुंध, राहत नहीं

Last Updated 17 Jan 2010 02:17:47 PM IST


नयी दिल्ली। दिल्लीवासियों को आज भी कंपकंपाती ठंड से किसी तरह की राहत नहीं मिली। पूरे शहर में जबर्दस्त धुंध छायी रही और लोगों को मोटे-मोटे कंबलों में लिपट कर रहना पड़ा। धुंध की वजह से कम से कम 30 उड़ानें बाधित हुई हैं। मौसम विभाग ने बताया कि आकाश में रात भर धुंध छायी रही। आज सुबह साढ़े पांच बजे तो हालात ऐसे थे कि 50 मीटर की दूरी से आगे कुछ दिखाई ही नहीं पड़ रहा था। सुबह करीब साढ़े दस बजे हालात में थोड़ी बेहतरी दर्ज की गयी जब 100 मीटर तक की चीजें थोड़ी साफ नजर आने लगीं। कल की तरह आज का भी न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया लेकिन अधिकतम तापमान कल के 17.5 डिग्री सेल्सियस के बजाय 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि सुबह के वक्त रनवे पर मुश्किल से 125 मीटर से आगे की चीजें दिखाई दे रही थीं और इसलिए सुबह की उड़ानें निर्धारित समय से नहीं जा सकीं। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज सुबह लगभग 30 घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में बाधा आयी जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम की खराबी की वजह से रेल यातायात भी बाधित हुआ।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment