आईटी क्षेत्र की रियायतें जारी रहे : सचिन पाय&

Last Updated 16 Feb 2010 03:34:40 PM IST


नयी दिल्ली। केन्द्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री सचिन पायटल ने देश की आईटी कंपनियों को मिल रही रियायतें आगे भी जारी रखने की अपील करते हुये आज कहा कि रोजगार सृजन करने वाला यह प्रमुख क्षेत्र है और इसके मद्देनजर रियायतें जारी रहनी चाहिए। पायलट ने यहां कंप्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया (सीएसआई) के नालेज पोटर्ल का शुभारंभ करने के बाद पत्रकारों से चर्चा में कहा कि आईटी क्षेत्र में करीब ढाई करोड़ लोग प्रत्यक्ष रूप से तथा साढे़ आठ करोड़ लोग अप्रत्यक्ष रूप से जुडे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी एक लाख युवाओं को इस क्षेत्र में रोजगार मिलने की संभावना है। आईटी क्षेत्र को मिली कुछ रियायतों के 31 मार्च को समाप्त होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि रियायतों को जारी रखने तथा इसमें आवश्यकता अनुसार वृद्धि करने का सरकार से आग्रह किया गया है और इस क्षेत्र के लिए रियायतें जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि ई-गवर्नेस को सरकार प्राथमिकता दे रही है और इसके मद्देनजर आईटी क्षेत्र को मिली रही रियायतें जारी रहेगी। इससे पहले उन्होंने नालेज पोटर्ल के शुभारंभ पर कहा कि 21वींसदी ज्ञान की सदी होगी और भारत इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। इस दौरान भारत आईटी पार्क के रूप में उभरेगा और अगले वित्त वर्ष में विकास दर आठ प्रतिशत पर पहुंचेगी। इस मौके पर टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेस (टीसीएस) के मुख्य वित्त अधिकारी एवं सीएसआई के अध्यक्ष एस. महालिंगम और केन्द्र सरकार के वैज्ञानिक सचिव प्रो. एसवी राघवन भी मौजूद थे।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment