मृत ससुर ने किया बहू से बलात्कार!

Last Updated 03 May 2012 01:58:28 PM IST

बिहार के पूर्णियां में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. मामला बलात्कार से जुड़ा लेकिन हैरान कर देने वाला है.


ऐसे शख्स पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज, जिसकी काफी समय पहले हो चुकी थी मौत

पूर्णिया के धमदाहा अनुमंडल में एक महिला ने एक ऐसे शख्स पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया है, जिसकी काफी समय पहले मौत हो चुकी है.

दरअसल पूरा मामला संपत्ति हड़पने का है, जिसमें एक बहू ने अपने मृतक ससुर पर बलात्कार का आरोप लगाया है.

जानकारी के मुताबिक खुशबू खातून की धमदाहा के कुकरा में दूसरी शादी हुई. कुछ समय बाद उसने अपने ससुर पर बलात्कार का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया, जबकि उसके ससुर की मौत हो चुकी है. 

पुलिस ने जांच के दौरान पूरे मामले को गलत पाया और न्यायालय को भी सूचित कर दिया है.

बताया जा रहा है कि खुशबू खातून की पहली शादी बनमनखी में हुई थी. वहां भी उसने पति और ससुर पर झूठा बलात्कार का केस कर रुपए ऐंठे थे और बाद में तलाक ले लिया था.

खुशबू पहले भी धोखाधड़ी कर चुकी है. मगर इस बार वह थोड़ा सा चूक गई और उसने मरे हुए ससुर को ही आरोपी बना दिया. इस तरह उसकी धोखाधड़ी सामने आ गई.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment