रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को ‘DiffConnect 4.0’ कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे

Last Updated 07 Oct 2024 08:13:53 AM IST

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को एक कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे, जिसमें सशस्त्र बल, रक्षा क्षेत्र की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां, नवोन्मेषक और नीति निर्माता स्वदेशी नवाचार को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए एक मंच पर आएंगे।


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ‘डिफकनेक्ट 4.0’ का आयोजन दिल्ली छावनी स्थित मानेकशॉ सेंटर में किया जाएगा और यह स्वदेशी नवाचार को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

इस कार्यक्रम का आयोजन रक्षा मंत्रालय में रक्षा उत्पादन विभाग के तहत रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवाचार-रक्षा नवाचार संगठन (आईडेक्स-डीआईओ) करेगा।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment