Fog in North India : पूरा उत्तर भारत कोहरे की चपेट में, रेल, सड़क व वायु यातायात प्रभावित

Last Updated 27 Dec 2023 09:12:44 AM IST

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे की मार के कारण रेल, सड़क और वायु यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है।


उत्तर भारत कोहरे की चपेट में, रेल, सड़क व वायु यातायात प्रभावित

दिल्ली समेत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कई हिस्सों में बुधवार को घना कोहरा छाया रहा, जिससे अनेक स्थानों पर दृश्यता घटकर 50 मीटर से भी कम रह गई। इस कारण उड़ानें, रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुआ।

कोहरे के कारण यातायात धीमा था और यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कठिनाई हुई।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने तीन-चार दिन उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा जारी रहने की भविष्यवाणी की थी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) कोहरे की तीव्रता को चार प्रकारों में वर्गीकृत करता है - हल्का, मध्यम, घना और बहुत घना कोहरा। इस दौरान दृश्यता क्रमशः 999 मीटर से 500 मीटर, 499 मीटर से 200 मीटर, 199 मीटर से 50 मीटर और 50 मीटर से कम होती है।

जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, कोहरा धीरे-धीरे छंटने का अनुमान है, जिससे दोपहर तक वातावरण साफ हो जाएगा।

घने कोहरे के कारण रेलवे परिचालन में सतर्कता बढ़ा दी गई है, जिससे ट्रेनों के प्रस्थान और आगमन के समय पर असर पड़ा है।

उड़ान कार्यक्रम भी प्रभावित हो रहे हैं, कई उड़ानों में देरी हो रही है और कुछ को संभवतः रद्द करना पड़ सकता है।

सुबह 8 बजे तक जारी घने कोहरे के कारण 40 से अधिक उड़ानों में देरी हुई है। इसमें आठ अंतर्राष्ट्रीय प्रस्थान, चार अंतर्राष्ट्रीय आगमन, 22 घरेलू प्रस्थान और पांच घरेलू आगमन में व्यवधान शामिल हैं।

दिल्ली हवाईअड्डे ने एक एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें लिखा है: "दिल्ली हवाईअड्डे पर लैंडिंग और टेकऑफ़ जारी है, जो उड़ानें कैट-3 के अनुरूप नहीं हैं, वे प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अद्यतन उड़ान जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।"

रेलवे ने बताया कि 25 ट्रेनें अपने देरी से चल रही हैं, और देरी की सीमा कई मार्गों पर भिन्न-भिन्न है।

पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस और हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से चल रही हैं।

चेन्नई-नई दिल्ली ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस में सवार या उसमें सवार होने वाले यात्रियों से भी 4:40 घंटे की देरी के कारण अद्यतन कार्यक्रम की जांच करने का आग्रह किया गया था।

देरी से चल रही 25 ट्रेनों में गोल्डन टेम्पल मेल भी अपने तय समय से 2:38 घंटे की देरी से चल रही है।

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है।

ट्रेनों की रफ्तार कम हो गई है तो दूसरी ओर 30 से अधिक उड़ाने या तो समय पर नहीं पहुंच पाई या उड़ान नहीं भर पाई। कोहरे के कारण सड़क यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इसके चलते कई जगह सड़क दुर्घटनाओं से लोगों को दो-चार होना पड़ा है।

कोहरे के कारण गंतव्य स्टेशनों पर पहुंचने में ट्रेनें लेट-लतीफी का शिकार हो रही हैं। इससे रेलयात्रियों को परेशानी का सामना कर रहा है। बावजूद इसके रेलवे संरक्षा पहलुओं को प्राथमिकता दे रहा है ताकि ट्रेनों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।

दिसम्बर का आखिरी सप्ताह आने के साथ ही सर्दी का सितम शुरू हो गया है। सर्दी के साथ ही घना कोहरा बढ़ने लगा है। कोहरे का सबसे अधिक प्रभाव उत्तर भारत पर पड़ रहा है।

इस वजह से ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। देर रात से लेकर सुबह तक अपने सफर में रहने वाली ट्रेनों पर सर्वाधिक प्रभाव पड़ रहा है।

इससे अपने गंतव्य स्टेशनों पर पहुंचने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें काफी देर से पहुंच रही हैं। हालांकि ट्रेनों की समयबद्धता और संरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए परिचालन से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी 24 घंटे लगे हुए हैं। उनकी प्राथमिकता है कि सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाए।

कोहरे के दौरान सुरक्षित और समयबद्ध ट्रेनों को चलाने के लिए कुछ सप्ताह पहले से ही रेलवे की ओर से तैयारी की जाती है।

इस दौरान ट्रेनों के अनावश्यक दबाव को कम करने के लिए दर्जनों ट्रेनों के परिचालन को रद्द भी किया जाता है ताकि अन्य जरूरी ट्रेनों और मालगाड़ियों का संचालन सुनिश्चित किया जा सके। इसके बावजूद अत्यधिक कोहरे के कारण ट्रेनों के समय पर परिचालन को लेकर दिक्कतें आती हैं।

12 उड़ानें डायवर्ट

दिल्ली हवाईअड्डे पर मंगलवार को 12 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा और कई उड़ानों में देरी हुई। एक अधिकारी ने बताया, घने कोहरे के कारण सुबह छह बजे से अपराह्न 12 बजे के बीच 11 उड़ानों को जयपुर जबकि एक को लखनऊ भेजा गया।  सुबह 30 से अधिक उड़ानों में देरी हुई है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लगभग सुबह साढ़े सात बजे कोहरे की चेतावनी देते हुए कहा कि सीएटी-3 के अनुरूप नहीं होने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment