नई संसद को 'मोदी मल्टीप्लेक्स' बताने पर गिरिराज का पलटवार, कहा- इंदिरा गांधी स्मारक तुरंत भारत सरकार को लौटा दे

Last Updated 23 Sep 2023 01:47:00 PM IST

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश द्वारा देश की नई संसद को 'मोदी मल्टीप्लेक्स' बताने पर पलटवार करते हुए मांग की है कि 1 सफदरजंग रोड कॉम्प्लेक्स को तुरंत भारत सरकार को लौटा दिया जाना चाहिए।


केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (फाइल फोटो)

गिरिराज सिंह ने इसके पीछे तर्क दिया कि सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के लिए अब पीएम संग्रहालय में जगह की व्यवस्था कर दी गई है।

उल्‍लेखनीय है कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए एक्स पर पोस्ट कर यह लिखा था कि बहुत जोर-शोर के साथ लॉन्च किया गया नया संसद भवन सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्देश्यों को अच्छी तरह पूरा कर रहा है। इसे तो 'मोदी मल्टीप्लेक्स' या 'मोदी मेरियट' कहा जाना चाहिए।

रमेश के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "मैं मांग करता हूं कि पूरे भारत में राजवंशीय गढ़ों का मूल्यांकन और युक्तिसंगत बनाए जाने की आवश्यकता है। इसकी शुरुआत के लिए 1 सफदरजंग रोड कॉम्प्लेक्स को तुरंत भारत सरकार को लौटा दिया जाना चाहिए क्‍योंकि सभी प्रधानमंत्रियों के पास अब पीएम संग्रहालय में जगह है।"

बता दें कि 1 सफदरजंग रोड कॉम्प्लेक्स देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का आवास हुआ करता था और जिसे उनकी हत्या के बाद उनके स्मारक/ संग्रहालय में परिवर्तित कर दिया गया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment