Jammu Kashmir : भूस्खलन और मिट्टी धंसने से जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग, मुगल रोड बंद

Last Updated 31 May 2023 03:31:38 PM IST

जम्मू-कश्मीर के रामबन और पुंछ जिलों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने और मिट्टी धंसने के बाद बुधवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और मुगल रोड को यातायात के लिए बंद कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


अधिकारियों ने बताया कि राजमार्ग पर अलग-अलग हिस्सों में 200 से भी अधिक वाहन फंसे हुए हैं।

उन्होंने बताया कि कश्मीर को हर मौसम में देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला 270 किलोमीटर लंबा राजमार्ग मिट्टी धंसने और पत्थरों के गिरने से अवरूद्ध हो गया।

रामबन की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मोहिता शर्मा ने एक ट्वीट में कहा कि आगे मंजूरी मिलने तक राजमार्ग को बंद कर दिया गया है।
 अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण रट्टा चंब पुल के पास, मुगल रोड पर भूस्खलन होने से यातायात बाधित हुआ।

उन्होंने बताया कि मशीनों की मदद से रास्ते से मलबा हटाने का काम जारी है।

आईएएनएस
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment