कांग्रेस ने जापान में पीएम मोदी द्वारा बापू की प्रतिमा के अनावरण को बताया पाखंड

Last Updated 20 May 2023 11:36:32 AM IST

जापान (Japan) में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण करने के बाद कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने हिरोशिमा (Hiroshima) में बापू की प्रतिमा का अनावरण किया और आठ दिन बाद वह अपने घर में नए संसद भवन का उद्घाटन उस आदमी (गोडसे) की जयंती (Godse birth anniversary) पर करेंगे, जिसने जीवन भर गांधी का विरोध किया।


कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (फाइल फोटो)

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Congress General Secretary Jairam Ramesh) ने एक ट्वीट में कहा, अधिकतम पाखंड, न्यूनतम ईमानदारी संपूर्ण राजनीति विज्ञान में इस एमए की पहचान है!

कांग्रेस के संचार प्रभारी जयराम ने गोडसे का जिक्र करते हुए कहा, हिरोशिमा में गांधी की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण (Unveiling of Mahatma Gandhi's bust in Hiroshima) करें और 8 दिन बाद उस व्यक्ति की जयंती पर घर में नए संसद भवन का उद्घाटन करें, जिसने जीवन भर गांधी का विरोध किया, और अंतत: महात्मा को मार डाला।

पीएम मोदी जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की छह दिवसीय यात्रा पर गए हैं, जहां उनका कई कार्यक्रमों में भाग लेने का कार्यक्रम है।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment