त्यौहारों के मद्देनजर भारतीय रेलवे आज चला रहा 168 स्पेशल ट्रेन

Last Updated 02 Nov 2024 01:13:03 PM IST

देश में हर साल दीपावली और छठ जैसे अन्य त्यौहारों के मद्देनजर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं। इस बार भी भारतीय रेलवे द्वारा करीब 7,500 विशेष गाड़ियां चलाई जा रही हैं।


देश में संगठित एवं असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोग त्योहार में अपने घर जाते हैं, जिसके कारण रेलवे पर आम दिनों की अपेक्षा अतिरिक्त बोझ पड़ता है, जिसको सुव्यवस्थित करने और यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन में स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं।

पिछले वर्ष जहां 4,500 विशेष गाड़ियां चलाई गई थी, वहीं इस साल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए करीब 7,500 स्पेशल ट्रेन चलाई गईं। इसी सिलसिले में दीपावली के एक दिन बाद 1 नवंबर को 164 स्पेशल ट्रेन चलीं, वहीं शनिवार को 168 विशेष गाड़ियां चलाई जा रही हैं।

शनिवार को चलने वाली स्पेशल ट्रेनों में लोकमान्य तिलक दानापुर एक्सप्रेस (01009), पुणे दानापुर एक्सप्रेस (01481), लोकमान्य तिलक दानापुर एक्सप्रेस (01143), पुणे गोरखपुर एक्सप्रेस (01415), मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस गोरखपुर एक्सप्रेस (01079), पुणे दानापुर एक्सप्रेस (01205), भुवनेश्वर धनबाद एक्सप्रेस (02832), पुरी पटना एक्सप्रेस (08439), विशाखापट्टनम भुवनेश्वर एक्सप्रेस (08536), आनंद विहार गया एक्सप्रेस (02398), नई दिल्ली पटना एक्सप्रेस (02394) और कोयंबतूर धनबाद एक्सप्रेस (03326) है।

इसके अलावा आनंद विहार मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (05220), आनंद विहार मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (05284), बेंगलुरु दानापुर एक्सप्रेस (03248), हावड़ा रक्सौल एक्सप्रेस (03043), सियालदह गोरखपुर एक्सप्रेस (03131), सियालदह जयनगर एक्सप्रेस (03187), सियालदह लखनऊ एक्सप्रेस (03107), पुरी ग्वालियर एक्सप्रेस (01930), दिल्ली प्रयागराज एक्सप्रेस (02418), अमृतसर छपरा एक्सप्रेस (05050), बांद्रा गोरखपुर एक्सप्रेस (05054), लोकमान्य तिलक गोरखपुर एक्सप्रेस (05326), अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस (05733), डिब्रूगढ़ कोलकाता एक्सप्रेस (05932) और न्यू जलपाईगुड़ी पटना एक्सप्रेस (05740) है।

दिल्ली बनारस एक्सप्रेस (04080), आनंद विहार सहरसा एक्सप्रेस (04032), आनंद विहार गोरखपुर एक्सप्रेस (04044), नई दिल्ली राजगीर एक्सप्रेस (04070), नई दिल्ली पटना एक्सप्रेस (02248), नई दिल्ली बरौनी एक्सप्रेस (04054), श्री वैष्णो देवी धाम कटरा कामाख्या एक्सप्रेस (04680), दिल्ली जयनगर एक्सप्रेस (04034), हैदराबाद रक्सौल एक्सप्रेस (07051), सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस (07647), सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस (07419), सिकंदराबाद पटना एक्सप्रेस (07003), रांची जयनगर एक्सप्रेस (08105), कोयंबटूर बरौनी एक्सप्रेस (06055), रानी कमलापति दानापुर एक्सप्रेस (01661), वापी दानापुर एक्सप्रेस (09063) एमएमसी कटिहार एक्सप्रेस (09189), एसबीआईबी सीतामढ़ी एक्सप्रेस (09421) और अहमदाबाद दानापुर एक्सप्रेस (09461) ट्रेन शामिल हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment