Happy Diwali 2024: ऋचा चड्ढा अपनी बेटी की पहली Diwali पर करेंगी ‘छोटी लक्ष्मी पूजा’

Last Updated 31 Oct 2024 02:04:26 PM IST

Happy Diwali 2024: हाल ही में मां बनी अभिनेत्री ऋचा चड्ढा की बेटी की यह पहली दिवाली है, और वह इस बार ‘छोटीं लक्ष्मी पूजा’ करेगी।


उन्होंने अपने फैंस को एक संदेश देते हुए कहा है कि वह इस त्‍योहार को पटाखों के साथ न मनाकर पारंपरिक तरीके से दीये, खाने और संगीत के जश्न के साथ अपने परिवार के साथ मिलकर मनाएं।

अभिनेत्री ने कहा, "मुझे नहीं पता कि इस साल दिवाली पर कुछ खास है या नहीं। लेकिन यह मेरी बेटी की पहली दिवाली है इसलिए हम दिवाली के दिन सुबह घर पर एक छोटी सी लक्ष्मी पूजा करेंगे।''

कई सालों तक डेटिंग करने के बाद ऋचा चड्ढा और अली फजल 4 अक्टूबर, 2022 को शादी के बंधन में बंधे। इस जोड़े ने इसी साल जुलाई में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। उन्होंने अपनी नन्ही बच्ची के आने की जानकारी अपने फैंस को एक पोस्‍ट के जरिए दी। जिसमें नवजात के नन्हे पैर देखे जा सकते थे। इस जोड़े ने "फुकरे" फ्रेंचाइजी जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।

अभिनेत्री ने कहा, "मैं हमेशा की तरह दिवाली मनाने की योजना बना रही हूं। मैं घर की सफाई करूंगी, रंगोली बनाऊंगी और पूरे घर में दीये जलाऊंगी। मुझे मीठा बहुत पसंद नहीं है, लेकिन हां, मैं स्नैक्स का लुत्फ जरूर लूंगी।"

ऋचा ने पर्यावरण अनुकूल दिवाली मनाने का भी अनुरोध किया। अभिनेत्री ने कहा, "पटाखे न जलाएं, क्योंकि वे पर्यावरण, जानवरों, बच्चों, बुजुर्गों और आपके लिए अच्छे नहीं हैं, क्योंकि वे प्रदूषण फैलाते हैं और आपके फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं। दुर्भाग्य से, हम सभी इस हवा में ही सांस लेते हैं।"

उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि 1,000 साल पहले जब भगवान राम माता सीता के साथ अयोध्या लौटे थे, तब कोई पटाखे थे। इसलिए, हमें इसे पारंपरिक तरीके से दीयों, संगीत, भोजन और परिवार के साथ समय बिताकर मनाना चाहिए।"

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment