किसान संतुष्ट, आंदोलन समाप्त होगा

Last Updated 09 Dec 2021 02:14:57 AM IST

सरकार के नए प्रस्तावों से किसान आंदोलन के समाप्त होने के आसार बढ़ गए हैं।


किसान संतुष्ट, आंदोलन समाप्त होगा

संभावना है कि सरकार का लिखित पत्र किसानों को बृहस्पतिवार की सुबह तक मिल जाएगा।

वह दोपहर में 12 बजे आंदोलन समाप्त करने की घोषणा भी कर देंगे। नए प्रस्ताव में सरकार ने कहा है कि केस वापस होंगे, पंजाब की तरह मुआवजा होगा और एमएसपी गारंटी के लिए समिति होगी।

हालांकि सरकार किसानों के साथ कब वार्ता करेगी, इस बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं है।

सरकार के साथ वार्ता के लिए बनाई गई समिति के सदस्य डा. धावले पूछने पर कहते हैं कि सरकार ने यह नहीं बताया है कि वह कब किसानों से वार्ता शुरू करेगी।

जब आगे सवाल किया गया कि आगे किसानों से वार्ता कौन मंत्री करेगा तो उन्होंने कहा, इस विषय में भी सरकार ने कुछ नहीं बताया है।

हालांकि उन्होंने यह अवश्य कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा ने जो मसौदा स्वीकृत किया है, वह हू-ब-हू सरकार से हस्ताक्षरित रूप में बृहस्पतिवार की सुबह मिल गया तो 12 बजे आंदोलन समाप्ति की पूरी संभावना है।

अजय तिवारी/सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment