राहुल गांधी बोले- हिरासत में ली गई प्रियंका हार मानने वालों में नहीं

Last Updated 05 Oct 2021 11:47:11 AM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लखीमपुर की घटना पर कहा है कि अगर किसी महिला को बगैर प्राथमिकी की हिरासत में रखा जाता है और किसी मंत्री का बेटा सत्याग्रहियों को अपनी गाड़ी से कुचलता है तो निश्चित रूप से देश का संविधान खतरे में है।


राहुल बोले- जिसे हिरासत में रखा है, वो डरती नहीं (file photo)

गांधी ने मंगलवार को यहां एक जारी एक बयान में कहा कि सरकार लगातार गलत कदम उठा रही है और उसके हर कदम से देश का संविधान खतरे में आ रहा है।उन्होंने कहा, ‘एक मिनिस्टर का बेटा अगर अपनी गाड़ी के नीचे सत्याग्रही किसानों को कुचल दे, तो देश का संविधान ख़तरे में है। अगर वीडियो के सामने आने के बाद भी उसे हिरासत में ना लिया जाए तो देश का संविधान ख़तरे में है।’

उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की हिरासत को भी संविधान पर खतरा बताया और कहा, ‘अगर एक महिला नेता को 30 घंटे तक बिना एफआरआई के हिरासत में रखा जाए तो देश का संविधान ख़तरे में है।

उन्होंने यह दावा किया, ‘‘अगर क़त्ल हुए पीड़ितों के परिवार से किसी को ना मिलने दिया जाए तो देश का संविधान ख़तरे में है। अगर ये वीडियो किसी को दुखी नहीं करता तो मानवता भी ख़तरे में है।’’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘जिसे हिरासत में रखा है, वो डरती नहीं है- सच्ची कांग्रेसी है, हार नहीं मानेगी! सत्याग्रह रुकेगा नहीं।’’

 

 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के साथ ही वाड्रा ने भी उन्हें हिरासत में लिए जाने को अवैध बताया और लखनऊ की यात्रा पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि बिना ऑर्डर और बगैर प्राथमिकी के उन्हें विरासत में क्यों रखा गया है।

वाड्रा ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी जी आपकी सरकार ने बग़ैर किसी ऑर्डर और एफआरआई के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है। अन्नदाता को कुचल देने वाला ये व्यक्ति अब तक गिरफ़्तार नहीं हुआ। क्यों।’

लखीमपुर खीरी के तिकोनिया क्षेत्र में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद वहां जाने के दौरान रास्ते में हिरासत में लीं गईं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा 30 घंटे बाद भी पुलिस अभिरक्षा में हैं।

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि प्रियंका समेत पांच नेताओं को हिरासत में लिए गए 30 घंटे से ज्यादा समय हो चुका है।

भाषा/वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment