सिद्धू ने कई नियुक्तियों पर उठाए सवाल

Last Updated 30 Sep 2021 01:29:27 AM IST

कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष के पद से अचानक इस्तीफा देने के एक दिन बाद चुप्पी तोड़ते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलिस महानिदेशक, राज्य के महाधिवक्ता और दागी नेताओं की नियुक्तियों पर बुधवार को सवाल उठाए।


नवजोत सिंह सिद्धू

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वह किसी भी तरह की कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं लेकिन अपने सिद्धांतों पर हमेशा डटे रहेंगे। सिद्धू ने बुधवार को ट्विटर पर चार मिनट का एक वीडियो साझा करते हुए लिखा,हक-सच की लड़ाई आखिरी दम तक लड़ता रहूंगा। मेरे प्यारे पंजाबियों, मेरे 17 साल के राजनीतिक सफर का उद्देश्य केवल पंजाब के लोगों के जीवन को बेहतर बनाना, बदलाव लाना।

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने नाराज नवजोत सिंह सिद्धू से मुद्दों को सुलझाने के लिए वार्ता की पेशकश की। चन्नी ने कहा कि पार्टी सवरेपरि है और सरकार पार्टी की विचारधारा का अनुसरण करती है। सीएम ने कहा कि सिद्धू मुलाकात करने पर सहमत हुए। मुख्यमंत्री ने संकेत दिया कि वह निर्णयों की समीक्षा करने के लिए तैयार हैं। चन्नी ने कहा कि उन्होंने (सिद्धू ने) कहा है कि वह मिलने के लिए समय देंगे।
 

एसएनबी
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment