पंजाब में दो किलोवाट तक के बिजली बिल माफ

Last Updated 30 Sep 2021 01:23:50 AM IST

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने दो किलोवाट तक बिजली कनेक्शन वाले लोगों के बिजली बिल बुधवार को माफ कर दिए। पंजाब सरकार के इस कदम से सरकारी खजाने पर 1200 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा।


पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की अध्यक्षता में यहां हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। राज्य मंत्रिमंडल ने यह भी फैसला किया कि अपने बिलों का भुगतान नहीं करने के कारण जिन लोगों के बिजली कनेक्शन काटे गए थे, उन्हें फिर से बहाल किया जाएगा।

चन्नी ने मीडिया से कहा, ‘हमने आज फैसला किया है कि जिन उपभोक्ताओं के पास दो किलोवाट तक लोड वाले कनेक्शन हैं, जो कुल उपभोक्ताओं का 80 फीसद हैं, उनका बकाया माफ किया जाएगा और सरकार इसे वहन करेगी।’ उन्होंने कहा कि सरकार बिजली कंपनी पीएसपीसीएल को उपभोक्ताओं के बकाए का भुगतान करेगी। चन्नी ने कहा कि इससे सरकारी खजाने पर 1,200 करोड़ रुपए का आर्थिक बोझ पड़ेगा।

भाषा
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment