गिलानी को पाकिस्तानी झंडे में लपेटने पर मामला दर्ज

Last Updated 05 Sep 2021 01:39:07 AM IST

कश्मीर पुलिस ने चरमपंथी नेता सैयद शाह गिलानी के परिजनों के खिलाफ राष्ट्र विरोधी नारे लगाने तथा गिलानी के पार्थिव शरीर पर पाकिस्तानी झंडा लपेटने को लेकर यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया है।


गिलानी को पाकिस्तानी झंडे में लपेटने पर मामला दर्ज

यह मामला गिलानी के हैदरपुरा निवास से संबंधित पुलिस थाना बडगाम में दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में गिलानी के परिजनों के अलावा कुछ अन्य लोगों को भी आरोपित किया गया है।

सूत्रों का कहना है कि राष्ट्र विरोधी नारों तथा गिलानी के पार्थिव शरीर पर पाकिस्तानी झंडा लपेटने संबंधी एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ।

तहरीक-ए-हुर्रियत के भी चेयरमैन रहे गिलानी की मौत की खबर के बाद समूची घाटी में कानून व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment