देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामले, 45,083 नए केस, 460 मौतें दर्ज

Last Updated 29 Aug 2021 12:25:49 PM IST

भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 45,083 नए मामले सामने आए हैं और 460 लोगों की मौत हुई है। ये आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को साझा किया।


(फाइल फोटो)

हाल ही में केरल में दैनिक कोविड मामलों में वृद्धि देखी गई, जो देश में सभी सक्रिय कोविड -19 मामलों में ज्यादा है, इसके बाद महाराष्ट्र का स्थान है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अकेले शनिवार को केरल में 31,265 मामले सामने आए। राज्य ने पिछले चार दिनों से लगातार 30,000 से ज्यादा कोरोनावायरस संक्रमण दर्ज किएहै।

नतीजतन, भारत में रविवार को सक्रिय मामलों की संख्या में 8,783 मामलों की वृद्धि देखी गई। कुल मिलाकर, भारत के सक्रिय मामले 3,68,558 हो गए हैं।

पिछले दिन हुई ताजा मौतों के साथ, भारत के कोविड -19 मौतों का आंकड़ा 4,37,830 हो गया है।

मंत्रालय ने कहा कि लगातार 63 दिनों से दैनिक नए मामलों की संख्या 50,000 से नीचे रही है।

दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.57 प्रतिशत दर्ज की गई थी। पिछले 34 दिनों से भारत में दैनिक पॉजिटिविटी दर 3 प्रतिशत से नीचे रही है।

साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 2.18 प्रतिशत दर्ज की गई, जो स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 65 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है।

बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 3,18,8,642 हो गई, जबकि मामले की मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है।

भारत ने शनिवार को 17,55,327 कोविड परीक्षण किए, जिससे अब तक संचयी संख्या 51,86,42,327 हो गई है।

साथ ही, भारत ने अब तक कोविड टीकों की 73.8 लाख से अधिक खुराकें दी हैं, जिससे अब तक कुल टीकाकरण संख्या लगभग 63.09 करोड़ हो गई है।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment