पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री गिरफ्तार

Last Updated 23 Aug 2021 02:08:01 AM IST

इस साल के शुरू में भाजपा में शामिल होने वाले पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री श्याम प्रसाद मुखर्जी को करीब 10 करोड़ रुपए की वित्तीय अनियमितता के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया गया।


भाजपा में शामिल होने वाले पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री श्याम प्रसाद मुखर्जी

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बिष्णुपुर से तृणमूल कांग्रेस के पूर्व विधायक जब 2020 में स्थानीय नगर निकाय के अध्यक्ष थे, तब ई-निविदा से संबंधित कथित धन गबन और अन्य आरोपों की जांच की गई थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है।


बांकुड़ा के पुलिस अधीक्षक धृतिमान सरकार ने कहा, 9.91 करोड़ रुपए की वित्तीय अनियमितता के आरोप की बिष्णुपुर के एसडीपीओ ने जांच की थी। सवालों का संतोषजनक जवाब न देने पर मुखर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया।

भाजपा के बिष्णुपुर संगठन जिलाध्यक्ष सुजीत अगस्ती ने दावा किया कि मुखर्जी राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले भगवा दल में शामिल हुए थे, लेकिन वह सक्रिय नहीं हैं।

 

भाषा
बांकुड़ा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment