सर्वदलीय बैठक से पहले जेपी नड्डा ने जम्मू-कश्मीर के भाजपा नेताओं के साथ बनाई रणनीति

Last Updated 24 Jun 2021 01:05:34 PM IST

जम्मू-कश्मीर के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सायं तीन बजे से होने वाली मीटिंग से पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी नेताओं के साथ अहम बैठक की।


इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के साथ सर्वदलीय बैठक में उठने वाले मुद्दों पर चर्चा कर रणनीति बनाई गई। भाजपा मुख्यालय पर दिन में 11 बजे से हुई इस बैठक में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, जम्मू-कश्मीर की बीजेपी इकाई के अध्यक्ष रवींदर रैना, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कविंद्र गुप्ता मौजूद रहे। जम्मू-कश्मीर के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग भी प्रमुख रूप से इस बैठक में उपस्थित रहे।

उधर, जब भाजपा मुख्यालय पर जम्मू-कश्मीर के पार्टी नेताओं के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक कर रहे थे, तब गृहमंत्री अमित शाह और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा प्रधानमंत्री आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक, तीन बजे की बैठक से पहले अमित शाह, मनोज सिन्हा की प्रधानमंत्री मोदी के साथ अहम मंत्रणा हो रही है।

तीन बजे की बैठक में महबूबा मुफ्ती, फारूख अब्दुल्ला आदि नेता हिस्सा लेने वाले हैं। इस बैठक में परिसीमन, घाटी में राजनीतिक प्रक्रिया को मजबूत करने जैसे मुद्दों पर चर्चा की संभावना है।

बैठक में जम्मू-कश्मीर के चार पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला और गुलाम नबी आजाद शामिल होंगे। गुपकार परिषद में शामिल क्षेत्रीय दल भी बैठक में शामिल होंगे। सरकार की तरफ से गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डा. जितेंद्र सिंह, प्रधानमंत्री के प्रधान सलाहकार पीके मिश्रा, एनएसए अजीत डोभाल, गृह सचिव अजय भल्ला शामिल होंगे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment