जम्मू-कश्मीर: शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़, हिजबुल का एक आतंकी ढेर

Last Updated 24 Jun 2021 12:02:20 PM IST

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में वह आतंकी मारा गया, जिसने आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया था।


जम्मू-कश्मीर: हिजबुल का एक आतंकी ढेर (demo photo)

पुलिस ने कहा कि शोपियां के शिरमल इलाके के बागों में आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में एक विशेष सूचना के आधार पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।

पुलिस ने कहा, ऑपरेशन के दौरान, आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने का मौका दिया गया था, लेकिन उन्होंने संयुक्त तलाशी दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसकी जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ हुई।

मारे गए आतंकी की पहचान गुलाम कादिर भट के बेटे सजाद अहमद भट के रूप में हुई है, जो बडिगाम ऐशमुकाम अनंतनाग का निवासी है। वह प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ा था।

पुलिस ने कहा कि उनके रिकॉर्ड के अनुसार, मारा गया आतंकवादी 2020 से सक्रिय था और कई आतंकी अपराध के मामलों में शामिल था।
 

वार्ता
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment