डीयू: पांच कोरोना पॉजिटिव टीचर्स समेत 12 टीचर्स टर्मिनेट, शिक्षक संघ ने दी चेतावनी

Last Updated 05 May 2021 02:21:50 PM IST

दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक कालेज में कार्यरत्त 12 एडहॉक टीचर्स की सर्विस टर्मिनेट किए जाने का मामला सामने आया है। शिक्षक संगठनों के मुताबिक विवेकानंद कॉलेज में यह कार्रवाई की गई है।


इस कार्रवाई की दिल्ली यूनिवर्सिटी एससी, एसटी ,ओबीसी टीचर्स फोरम ने कड़े शब्दों में निंदा की है। फोरम के मुताबिक इन 12 एडहॉक टीचर्स में 5 एडहॉक टीचर्स कोरोना पोजिटिव हैं। कोरोना से पीड़ित टीचर्स की हालत बहुत ही खराब है। परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है ,वहीं दूसरी ओर उनकी सर्विस टर्मिनेट कर दी गई।

पिछले पांच दिनों से ये शिक्षक कॉलेज के प्रिंसिपल व चेयरमैन से गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इन शिक्षकों ने डीटीए के प्रभारी को पत्र लिखा है जिसमें अपनी ज्वाइनिंग कराने की बात की है।

टीचर्स फोरम के अध्यक्ष डॉ. कैलाश प्रकाश सिंह ने बताया है कि विवेकानंद कॉलेज में लंबे समय से कॉमर्स के 2, इकनॉमिक्स के 1, इंग्लिश के 3, कम्प्यूटर साइंस के 2, संस्कृत के 1, फूड टेक्नोलॉजी1, मैथमेटिक्स 1, इन्वायरमेंट साइंस 1 में एडहॉक टीचर्स कार्यरत्त हैं। इनमें 3 एडहॉक टीचर्स अनुसूचित जाति और 4 अन्य पिछड़ा वर्ग के अलावा 5 सामान्य वर्गों के हैं।

उन्होंने बताया है कि जनवरी 2021 के महीने में भी कॉलेज प्रिंसिपल ने इन एडहॉक टीचर्स को विस्थापित करने के लिए मनमाना कदम उठाया था, लेकिन दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन के प्रभारी डॉ. हंसराज सुमन व डूटा के हस्तक्षेप के बाद गवनिर्ंग बॉडी के चेयरमैन ने इन पदों पर इंटरव्यू को रोका और इन सभी 12 टीचर्स को फिर से ज्वाइनिंग कराई। उनका कहना है कि कोरोना काल में किसी भी टीचर्स को यदि हटाया गया तो उन्हें मजबूरन प्रिंसिपल के खिलाफ सड़कों पर उतरना पड़ेगा।

शिक्षक संगठन दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन ( डीटीए ) के प्रभारी डॉ. हंसराज सुमन ने बताया है कि इन 12 एडहॉक टीचर्स का कार्यकाल 29 अप्रैल 2021 तक था। 30 अप्रैल को इन्हें फिर से रिज्वाईनिंग लेटर ( पुनर्नियुक्ति पत्र ) दिया जाना था, लेकिन विवेकानंद कॉलेज की प्रिंसिपल ने इन 12 एडहॉक टीचर्स की सर्विस टर्मिनेट 29 अप्रैल को ही कर दी। साथ ही यह निर्देश दिए हैं कि इनका वेतन तभी दिया जाए जब ये कॉलेज से क्लियरेंस ले लें।

उन्होंने बताया कि डीटीए ने इन शिक्षकों को तुरंत ज्वाइनिंग कराने के लिए कॉलेज की गवनिर्ंग बॉडी के चेयरमैन से बात की और उन्हें एक मांग पत्र, ज्ञापन भेजा, जिसमें विभिन्न विभागों में पढ़ा रहे एडहॉक टीचर्स को जल्द से जल्द ज्वाइनिंग कराने की मांग की गई है।

डीटीए प्रभारी डॉ.हंसराज सुमन ,अध्यक्ष डॉ. आशा रानी ,उपाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र कुमार पाण्डेय व सचिव डॉ. मनोज कुमार सिंह ने ज्ञापन में उनसे मांग की गई थी कि विवेकानंद कॉलेज में लंबे समय से पढ़ा रहे एडहॉक टीचर्स का इंटरव्यू ना कराया जाए। साथ ही 5 दिसंबर 2019 के शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी सकरुलर को लागू करते हुए जब तक स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू नहीं हो जाती किसी भी एडहॉक टीचर्स को उनके पदों से नहीं हटाया जाए।

उनका कहना है कि कॉलेज केवल उन्हीं पदों पर इंटरव्यू कराए जो सेकेंड ट्रांच के अंतर्गत ,या बढ़ी हुई पोस्ट या जो शिक्षक सेवानिवृत्त हो चुके हैं। डॉ. सुमन का कहना है कि कोरोना काल में ये टीचर्स कहां जाएंगे।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment