सरकार 1 लाख कंसंट्रेटर खरीदेगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपात राहत कोष (पीएम केयर्स) से एक लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (सांद्रक) खरीदेगी। साथ ही देश के विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य केंद्रों में 500 पीएसए (प्रेशर स्विंग ऐड्सॉप्र्शन) चिकित्सीय ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की स्थापना करेगी।
सरकार 1 लाख कंसंट्रेटर खरीदेगी |
इससे जिला मुख्यालयों और टू टीयर शहरों में ऑक्सीजन की उपलब्धता बेहतर होगी। ऑक्सीजन सांद्रक और पीएसए संयंत्रों से मांग वाले क्षेत्रों में ऑक्सीजन की आपूर्ति तेज होगी।
यह फैसला प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया। बैठक में कोविड-19 प्रबंधन के लिए तरल ऑक्सीजन की आपूर्ति बेहतर करने के लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा की गई।
प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया कि इन ऑक्सीजन सांद्रकों को जल्द से जल्द खरीदा जाए और जिन राज्यों में कोविड-19 के मामले सबसे अधिक हैं उन्हें इनकी आपूर्ति की जाए।
इससे पहले सरकार पीएम केयर्स फंड से ऐसे ही 713 पीएसए संयंत्रों की स्थापना को मंजूरी दे चुकी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। देश में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के मद्देनजर अस्पतालों में ऑक्सीजन की मांग तेजी से बढ़ी है। पीएमओ के बयान के मुताबिक इस तरह से अपने स्तर पर ऑक्सीजन उत्पादन सुविधा से इन अस्पतालों और जिले की दिन-प्रतिदिन की मेडिकल ऑक्सीजन की जरूरतें पूरी हो सकेंगी।
डीआरडीओ लगाएगा 500 ऑक्सीजन प्लांट : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम केयर्स फंड से धनराशि आवंटित होने के तीन महीने में डीआरडीओ 500 चिकित्सकीय ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करेगा।
मंत्री ने ट्वीट किया, उड़ान के समय हल्के लड़ाकू विमान पर ऑक्सीजन उत्पादन के लिए डीआरडीओ द्वारा विकसित की गई चिकित्सकीय ऑक्सीजन संयंत्र (एमओपी) प्रौद्योगिकी से अब कोरोना के मरीजों से जुड़े वर्तमान ऑक्सीजन संकट का मुकाबला करने में मदद मिलेगी। भारत कोरोना वायरस के लगातार तेजी से बढ़ते मामलों से जूझ रहा है और कई राज्यों में चिकित्सकीय ऑक्सीजन एवं बिस्तरों की कमी के चलते अस्पताल भारी दबाव से गुजर रहे हैं।
| Tweet |