कोरोना : संक्रमण के 3,45,103 नए मामले
बुधवार देर रात 12 बजे वल्डरेमीटर से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,45,103 नए मामलों के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,83,34,035 हो गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 30 लाख 68 हजार को पार गई है।
कोरोना : संक्रमण के 3,45,103 नए मामले |
वल्डरेमीटर के अनुसार, संक्रमण से 3,129 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,04,295 हो गई है। संक्रमण के मामलों में मामूली गिरावट के साथ ही उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 30,68,397 हो गई है।
इसी तरह संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,50,53,456 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक 1,50,53,456 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि बीमारी से मृत्यु दर 1.12 फीसद है।
अब तक कुल मृतक संख्या 2,04,295 है। इस बीच अब तक 14 करोड़ 78 लाख 27 हजार 367 लोगों को कोरोना टीका लग चुका है। देर रात उपलब्ध आंकड़ों में दिल्ली और झारखंड के आंकड़े नहीं है।
| Tweet |