राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने रामनवमी की दी शुभकामनाएं
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी तथा कोरोना की महामारी को पराजित करने के संकल्प पर जोर दिया।
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने रामनवमी की दी शुभकामनाएं |
श्री कोविंद ने अपने ट्वीट में कहा, रामनवमी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जन्मदिवस पर मनाया जाने वाला यह पर्व, हमें जीवन में मर्यादा का पालन करने की प्रेरणा देता है।
उन्होंने आगे कहा, आईए, हम सब यह संकल्प लें कि कोविड-19 महामारी को भी हम सत्यनिष्ठा एवं संयम से पराजित करेंगे।
श्री मोदी ने कोरोना महामारी के संकट के दौर में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के संदेश का जिक्र करते हुए महामारी से बचने के उपायों का पालन करने की अपील की।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, आज रामनवमी है और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का हम सभी को यही संदेश है कि मर्यादाओं का पालन करें।
उन्होंने कहा, कोरोना के इस संकट काल में कोरोना से बचने के जो भी उपाय हैं, कृपया करके उनका पालन कीजिए। दवाई भी, कड़ाई भी, के मंत्र को याद रखिए।
| Tweet |