किसानों का रेल रोको आंदोलन आज, सुरक्षा कड़ी

Last Updated 18 Feb 2021 05:21:58 AM IST

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बुधवार को कहा कि ‘रेल रोको आंदोलन’ गुरुवार को दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक होगा।


किसानों का रेल रोको आंदोलन आज, सुरक्षा कड़ी

टिकैत ने आईएएनएस को बताया कि केंद्र सरकार कई प्रतिबंधों को हटाने के बावजूद भी कई महीनों से ट्रेनों के संचालन की अनुमति नहीं दे रही है। इसके कारण लोगों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। टिकैत ने कहा कि उनके गांवों के लोग गुरुवार को ‘रेल रोको आंदोलन’ में हिस्सा लेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा ‘रेल रोको आंदोलन’ की घोषणा की गई है।

‘रेल रोको’ अभियान के मद्देनजर रेलवे ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल पर ध्यान केन्द्रित करने के साथ ही देशभर में रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) की 20 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की हैं।

रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक, अरुण कुमार ने बुधवार को कहा, ‘मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। हम जिला प्रशासनों के साथ संपर्क बनाए रखेंगे और नियंत्रण कक्ष बनाएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘हम खुफिया जानकारी इकट्ठा करेंगे। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों और कुछ अन्य क्षेत्रों पर हमारा ध्यान केंद्रित रहेगा।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment