MCD Budget 2025-26 : भारी हंगामे में पास हुआ दिल्ली नगर निगम का बजट, मेयर का माइक तोड़ा
MCD Budget 2025-26 : दिल्ली नगर निगम के संशोधित बजट अनुमान 2024-25 व वित्त वर्ष 2025-26 के बजट अनुमानों को भारी हंगामे के बीच अंतिम रूप दिया गया। निगम के इतिहास में ऐसा पहली बार देखा गया है, जबकि बजट को अंतिम रूप देने के दौरान भारी हंगामा रहा हो।
![]() भारी हंगामे में पास हुआ दिल्ली नगर निगम का बजट, मेयर का माइक तोड़ा |
दरअसल सदन में मेयर महेश कुमार के पहुंचते ही विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्यों ने पोस्टर लेकर हंगामा करना शुरू किया। इतने में प्रमुख विपक्षी दल भाजपा के सदस्य वेल में आकर हंगामा करने लगे। हंगामे के बीच मेयर ने नेता सदन मुकेश गोयल को बजट प्रस्ताव पढ़ने को कहा। जब नेता सदन बजट प्रस्ताव पढ़ रहे थे, तब भी विपक्ष के सदस्य हंगामा करते रहे।
हंगामा बढ़ता देख मेयर ने सदन की बैठक को 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया। इसके बाद भी सदन में शोर शराबा जारी रहा। जब दोबारा बैठक शुरू हुई तो नेता सदन के बजट प्रस्ताव को पढ़ा हुआ मानकर मेयर ने बिना पढ़े बजट के प्रस्तावों और संशोधनों को पास कर दिया।
बजट में हंगामे का कारण नेता विपक्ष के बजट भाषण के दौरान सत्तापक्ष का हंगामा और मेयर के देरी से पहुंचना कारण रहा। इसकी वजह से विपक्षी सदस्यों ने नाराजगी जाहिर करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना था कि आज बजट को अंतिम रूप दिया जाना है, बावजूद इसके मेयर देर से पहुंचे हैं। मेयर पक्ष-विपक्ष के सदस्यों को शांत रहने की अपील करते रहे, लेकिन सदस्य शांत नहीं हुए।
विपक्षी दल के सदस्य मेयर के आसन के समीप पहुंच गए और हंगामा करने लगे। विपक्ष के सदस्य सत्तापक्ष के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। हंगामा इतना बढ़ गया कि पक्ष-विपक्ष के सदस्य मेजों पर चढ़ गए और एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। विपक्षी सदस्य मेयर के आसन के पास पहुंच गए और मेज पर खड़े हो गए। इस बीच कांग्रेस दल की नेता नाजिया दानिश ने मेयर का माइक खींच लिया। इसके बाद भाजपा पाषर्द कमल बागड़ी ने एक बार फिर से मेयर का माइक खींचकर तोड़ डाला।
बजट प्रस्ताव पढ़ने के दौरान सदन नेता मुकेश गोयल का कहना था कि आज फाइनल बजट है, लेकिन विपक्ष हंगामा कर रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो कितने संजीदा हैं। उनका कहना था कि बजट की कॉपियां हवा में लहराई जा रही हैं और माइक तोड़ा जा रहा है। यह पूरी तरह से असंवैधानिक है। नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने आरोप लगाया कि सत्तापक्ष के सदस्यों ने हमारे पाषर्दों के साथ हाथापाई की है। इस हाथापाई में हमारे कई सदस्यों को चोट लगी है।
| Tweet![]() |